Loading...
प्रवेश प्रारम्भ ! सीमित सीटें
Message From Principal
मुझे अतीव हर्ष की अनुभूति हो रही है कि शांती देवी इंटर कॉलेज पहाड़ी चित्रकूट की अपनी website: www.sdicpahari.com के नाम से बन रही है
          श्री रामसिया चेरिटेबल एण्ड एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा इस कॉलेज की स्थापना एक उदात्त लक्ष्य को सामने रखकर की गई । कॉलेज संस्थापक श्री चुनकूराम पटेल के लम्बे प्रशासनिक अनुभव से इस कॉलेज में कक्षा 6 से 12 तक चारों वर्गों की मान्यता शासन से ली गई । संस्थापक महोदय का जीवन में संघर्ष करके उच्च सफलताएँ प्राप्त करने का लम्बा अनुभव रहा इसीलिए क्षेत्र के छात्र/छात्राओं की प्रतिभाओ को निखारने की दिशा में सोचते हुए  छात्र/छात्राओं के सर्वांगीण विकास का पवित्र लक्ष्य सामने रखकर अप्रैल 2018 से कक्षा 6 से 11 तक की कक्षाओं का श्री गणेश किया गया और पठन-पाठन के अलावा विभिन्न क्रियाकलापों के माध्यम से छात्र / छात्राओं के जीवन निर्माण का पवित्र संकल्प लिया गया । विद्या भारती योजना में प्रधानाचार्य के पद का 35-36 वर्षों का अनुभव संजोने के बाद मुझे भी छात्र / छात्राओं के जीवन निर्माण की इस साधना में अप्रैल 2018 से ही प्रधानाचार्य के रूप में कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ अर्थात मुझे सरस्वती विद्या मंदिर बांदा ,कर्वी के बाद तीसरे कॉलेज शांती देवी इंटर कॉलेज पहाड़ी का संस्थापक होने का अवसर प्राप्त हुआ 
           अल्प समय में ही शिक्षक परिवार के सफल मार्गदर्शन और परिश्रम से इस कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने पठन-पाठन और अन्य क्षेत्रों में भी अपनी प्रतिभाओं एवं क्षमताओं का सराहनीय प्रदर्शन किया । इसी कारण यह कॉलेज जनपद और प्रदेश के शिक्षा विभाग और अन्यान्य अधिकारियों तथा समाज के बीच चर्चा का विषय बन गया और इस संस्था की गिनती जनपद के श्रेष्ठ कॉलेजों में होने लगी ।
           छात्र / छात्राओं का अथक परिश्रम, शिक्षक परिवार की सफल शिक्षण व्यवस्था माननीय संरक्षक श्री चुनकूराम पटेल जी, प्रबन्धक श्री सुनील कुमार सिंह जी एवं प्रमुख सहयोगी की भूमिका का निर्वाह करने वाले श्री मनोज कुमार त्रिपाठी जी इन सभी के मार्गदर्शन से यह कॉलेज मात्र तीन चार वर्षों मे ही अपनी श्रेष्ठ पढ़ाई विभिन्न क्रियाकलापों, उत्कृष्ठ परीक्षाफल,अनुकरणीय अनुशासन और छात्र/छात्राओं के चतुर्मुखी विकास के प्रयासों के लिए समाज और जनपद में चर्चा का विषय बन गया 
          मुझे विश्वास है अपनी वेबसाइट के माध्यम से अपनी श्रेष्ठतम पढ़ाई व्यवस्था,अनुशासन और संस्कारयुक्त वातावरण में कॉलेज और अधिक ख्याति अर्जित करेगा |इस कॉलेज से निकले हुए छात्र/छात्राएं अपनी सफलताओं और संस्कारों के माध्यम से अपने परिवार समाज और राष्ट्र की सेवा में तत्पर रहकर श्रेष्ठ नागरिक बनेंगे 
          ट्रस्ट परिवार के सफल मार्गदर्शन ,शिक्षक परिवार के अथक परिश्रम और छात्र / छात्राओं के संकल्प इन तीनों के त्रिकोणीय प्रयास से इस कॉलेज की शिक्षा व्यवस्था पावन गंगा, यमुना, सरस्वती की त्रिवेणी की भाँति समाज, जनपद और प्रदेश में प्रवाहित होगी और चतुर्दिक अपने प्रयासों और सफलताओं के लिए बेबसाइट के माध्यम से सराही जाएगी । एक बार पुनः संस्था और संस्था के छात्र/छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामनाएँ प्रेषित कर्ता हूँ 
 
 शिव बरन त्रिपाठी
 प्रधानाचार्य
 शांती देवी इंटर कॉलेज

Important Links